पंजाब में लगातार बढ़ रहे साइबर ठगी के मामले, हैरान कर देंगे आंकड़े

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 02:15 PM (IST)

पंजाब डेस्क : डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ने के बाद से साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। डिजिटल पेमेंट के कई फायदे हैं पर ठग इसका गलत उपयोग कर भोले-भाले लोगों को शिकार बना रहे हैं। पिछले एक वर्ष में साइबर धोखाधड़ी के मामले 4 गुना बढ़ गए है। इसे लेकर आर.बी.आई. की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पंजाब में वर्ष 2022-23 में एक लाख से अधिक कीा साइबर ठगी के 125 केस थे जिनमें 3.61 करोड़ रुपये की ठगी हुई थी। वहीं अब 2023-24 में यह केस 512 हो गए हैं जिसमें 15.39 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है।    

आर.बी.आई. के आंकड़ों से साफ जाहिर होता है कि साइबर ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ौतरी हुई है। लोगों को ठगी से बचाने के लिए सरकार द्वारा लगातार जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। वहीं बैक भी लोगों को मैसेज भेजकर जागरुक कर रहे हैं। आपको बता दें कि साइबर ठग आए दिन लोगों को नए-नए तरीकों से ठगी का शिकार बना रहे हैं। वह लोगों को सर्विस सैंटर के प्रतिनिधि बनकर फोन करते हैं और पर्सनल जानकारी लेने के बाद ठगी करते हैं। ऐसे में लोगों को सचेत रहना चाहिए कि वह किसी अज्ञात को पर्सनल जानकारी न सांझा करें। अनजान नंबर से आने वाले कॉल, व्हाट्सएप कॉल, वीडियो कॉल, टेलीग्राम कॉल न उठाएं। इसके साथ ही आधार व बैंक डिटेल, पिन व ओटीपी किसी को न दें। अगर कोई फोन कर आपको लिंक पर क्लिक करने के लिए कहता है तो ऐसा बिल्कुल न करें। किसी भी इनाम या कैशबैक के लालच में न आएं।              

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News