बड़ी खबर: पंजाब में School's के बाद अब इन संस्थानों की बढ़ी छुट्टियां
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 05:25 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ाने के बाद अब सरकार ने राज्य के आंगनवाड़ी सैंटरों में छुट्टियां बढ़ा दी है। सर्दी के मौसम को देखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों में 7 जनवरी 2025 तक छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सर्दियों के मौसम के कारण छोटे बच्चों का आंगनवाड़ी केंद्रों में आना बहुत मुश्किल है।
इसके चलते पंजाब सरकार द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों में 3 से 6 साल के बच्चों को 7 जनवरी 2025 तक छुट्टियां कर दी गई हैं। इसके साथ ही कहा गया है कि आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा 3-6 वर्ष के बच्चों को छुट्टियों के दौरान टेक होम राशन दिया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here