साइबर ठग ने खुद को विदेशी रिश्तेदार बता ठगे लाखों, मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 02:28 PM (IST)

लुधियाना (राज्य) : विदेशी नंबर से कॉल कर रिश्तेदार होने का झांसा देकर एक व्यक्ति को बहला-फुसलाकर खाते से पैसे ट्रांसफर करवाकर ठगी का मामला सामने आया है। शहर के एक व्यक्ति को फोन आया जिसमें एक युवक ने खुद को उसका भांजा बताया। इस तरह बातों में उलझा कर आरोपी ने मनमोहन सिंह निवासी ईशर नगर के खाते से करीब साढ़े 6 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। जब मनमोहन सिंह को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थाना सदर पुलिस ने इस मामले की शिकायत पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मनमोहन सिंह ने पुलिस को बताया कि 10 अक्टूबर की सुबह उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप नंबर से कॉल आई। वहां से बात करने वाले ने कहा कि हेलो मामा जी। व्यक्ति को लगा यह फोन सच में उसके कनाडा में रहते भांजे जगमीत सिंह का है। फोन करने वाले ने कहा कि वे लोग एक पार्टी के लिए ब्रैम्पटन गए थे, जहां वेटर के साथ उनकी बहस हो गई। गुस्से में उसने वेटर के सिर पर बोतल मार दी। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसका फोन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया, जिसके बाद उसने एक अन्य व्यक्ति को यह कहते हुए फोन सौंप दिया कि उसके पास एक वकील है।
फर्जी वकील बने व्यक्ति ने कहा कि वेटर के साथ समझौता करने के लिए 4 हजार डॉलर देने होंगे। उनकी बातों पर आते ही मनमोहन सिंह ने उनके खाते में रकम जमा कर दी। कुछ समय बाद फिर फोन आया, जिसमें वकील ने कहा कि वेटर का परिवार आ गया है, वह इतनी राशि के लिए समझौता करना स्वीकार नहीं कर रहा है। उन्हें 6 हजार डॉलर और चुकाने हैं, जिस पर उक्त खाते में और पैसा जमा हो गया। मनमोहन सिंह का कहना है कि उन्होंने अपने सगे भांजे के नंबर पर भी कॉल किया लेकिन उन्होंने नहीं उठाया लेकिन तब तक पैसे जमा करा चुके थे। कुछ देर बाद जब उसके सगे भांजे का फोन आया तो पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। इसके बाद उन्होंने सी.पी. को शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता