साइबर सेल बेखबर, गूगल सर्चिंग पर जीरो कारगुजारी की खुल रही पोल!
punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 12:39 PM (IST)

जालंधर: महानगर में वैसे तो पुलिस प्रशासन ने देह व्यापार के अड्डों पर आए दिन रेड करके हो रहे गंदे धंधे की पूरी तरह सफाई करनी शुरू कर दी है। वहीं पुलिस प्रशासन के डर से अब ये गंदा धंधा करने वाले लोग अब सोशल साइट्स को नया सहारा बना रहे हैं। सोशल साइट्स पर ये धंधा इतना हाई प्रोफाइल हो चुका है कि गूगल में 'सैक्स इन जालंधर' सर्च करने पर इन गंदा धंधा करने वालों का पूरा कच्चा चिट्ठा सामने आ जाता है। इन सोशल साइट्स की मदद से कुछ तथाकथित लोग इस गंदे धंधे को करने में लगे हैं। हैरानी की बात यह है जालंधर शहर में तकरीबन 100 से ज्यादा इस तरह की साइट्स चल रही है परंतु जिले का साइबर सेल को इस गंदे धंधे के बारे में कुछ पता नहीं या पता होने के बाबजूद यह सेल के कर्मचारी और अफसर आंखें मूंदे बैठे हैं?
सूत्रों से पता चला है कि तकरीबन 20 से ज्यादा साइट्स पर एक ही लड़की जोकि खुद को पायल गाबा कहती है वह इस धंधे को सोशल साइट के माध्यम से चला रही है। हालांकि पायल गाबा खुद को अमृतसर की रहने वाली बताती है जबकि अपने धंधे को जालंधर शहर में चला रही है। बताया जाता है कि उसका यह धंधा पूरे पंजाब में फैला हुआ है। इन सोशल साइट के नैक्सस को तोड़ना साइबर सैल के लिए तोड़ना चुनौती दिख रहा है।
व्हाट्सएप पर क्या कहती हैं ये लड़कियां
गूगल सर्च करने में काफी लड़कियों के आपतिजनक चित्र और मोबाइल नम्बर आ जाते हैं जिसके बाद उनके द्वारा मोबइल नम्बर पर ये लड़किया सिर्फ व्हाट्सएप के जरिए ही बात करती हैं और व्हाट्स एप में एक मैसेज करने पर ही ये आपको आपकी सर्विस का मैसेज भेज देते हैं जिसमें लिखा होता है कि...मेरा नाम पायल गाबा है और मैं दलाल का काम करती हूं। सिर्फ होटल सर्विस होगी सर...। किसी भी लड़की की फोटो होटल रूम कन्फमेशन की बिना नहीं भेजी जाएगी। लड़कियों की फोटो सारी असली ही होगी जबकि फिक्स रेट हैं। अंत में सारे पैसे आपको लड़की पसंद आने के बाद ही देने होंगे।
मोनिका अरोड़ा, साइबर सैल इंचार्ज जालंधर का कहना है कि गूगल एक ओपन सोर्स है और उसे हर कोई यूज कर रहा है। कुछ लोग सोशल साइट्स का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और सभ्य समाज में इस तरह के घृणित कार्यों के लिए कोई स्थान नहीं है। अगर सोशल साइट पर इस तरह से कोई कार्य कर रहा है तो हम जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here