पंजाब में भीषण घटना, फ्लैट में जबरदस्त धमाका, इधर-उधर भागे लोग
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 09:47 AM (IST)

चंडीगढ़ (रणबीर) : खरड़ लांडरां रोड स्थित एक रिहायशी सोसाइटी में आज उस समय दहशत फैल गई जब सोसाइटी के अंदर एक फ्लैट में सिलेंडर फटने से अचानक विस्फोट होने की सूचना मिली। इस सिलेंडर विस्फोट से पूरा फ्लैट हिल गया और लोग बाहर की ओर भागने लगे। पता चला है कि सिलेंडर विस्फोट में 2 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिहायशी सोसाइटी के फ्लैट नंबर 323/3 टावर 5 में सुबह करीब 4 बजे अचानक विस्फोट हुआ। इस विस्फोट से लोगों में दहशत फैल गई। जब फ्लैट में रहने वाले लोगों को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने दमकल विभाग के अधिकारियों को सूचित किया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here