पंजाब पर मंडरा रहा खतरा! सतलुज का बढ़ता जलस्तर बन सकता है आफत, सहमे लोग...

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 01:38 PM (IST)

लोहियां : लोहियां से थोड़ी ही दूरी पर बह रहे सतलुज दरिया में पानी का बहाव तेज़ी से बढ़ गया है, जो इस समय खतरे के निशान से सिर्फ एक फुट नीचे है। गिदड़पिंडी सतलुज दरिया पर बने पुल पर बीते दिन जब हालात देखे गए तो पाया गया कि सतलुज का पानी बहुत तेज़ी से बह रहा है।

water flow is increasing at gidderpindi bridge on sutlej river

इस मौके पर गेज रीडर गौरव ने बताया कि इस समय सतलुज दरिया में 55,200 क्यूसेक पानी बह रहा है। उनके अनुसार, सतलुज में 705.60 फीट पर पानी का स्तर पहुंचने पर खतरे का निशान माना जाता है, यानी अभी पानी खतरे के निशान से केवल एक फुट नीचे है। अगर दरिया में पानी का स्तर 705.60 फीट पार करता है तो इसके लिए कम से कम 30 हज़ार क्यूसेक पानी और बढ़ना होगा, जो वर्तमान परिस्थितियों में संभव नहीं लग रहा। 
PunjabKesari

वहीं, रोपड़ में भी पानी का स्तर घटा है। सुबह 4 बजे तक वहाँ पानी का स्तर 60,945 क्यूसेक था, जबकि शाम 3 बजे तक घटकर 47,298 क्यूसेक पर पहुंच गया। इसलिए बहुत कम संभावना है कि सतलुज का बहाव खतरे के निशान से ऊपर जाए और बाढ़ जैसी स्थिति दोबारा बने। हां, अगर भाखड़ा डैम से बहुत बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जाता है, तभी सतलुज में बाढ़ आने की संभावना बन सकती है। इस बीच, सतलुज के गिदड़पिंडी पुल पर पानी देखने वालों की भीड़ लगी रही और लोग इस नज़ारे को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते नज़र आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News