शहर में फिर धड़ल्ले से चल रहा डिब्बा ट्रेडर्स का धंधा, जमानत पर आए लोग ऐसे चला रहे कारोबार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 03:29 PM (IST)

जालंधर : शहर में डिब्बा ट्रेडर्स का धंधा जोरों से चल रहा है। कुछ समय पहले जमानत पर आए वही लोग इस धंधे में दोबारा से जुट गए हैं। हालांकि लोग तो वही हैं लेकिन उन्होंने अब अपना ठिकाना बदल लिया है। दोबारा से इन लोगों के माध्यम से काला पैसा शेयर मार्कीट में इंवैस्ट किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले पैसों के लेनदेन के चलते गिरफ्तार हो चुके मुख्य आरोपी का विवाद भी हुआ था जो अंदरखाते खत्म तो हो गया लेकिन शहर भर में उसकी चर्चा फैल गई थी। इस सारे धंधे का मास्टर माइंड चार्जी था जिसकी तलाश में सी.आई.ए. स्टाफ ने पंजाब ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी छापेमारी की थी लेकिन वह विदेश फरार हो गया था, जिसके चलते चार्जी समेत राजू की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। इस धंधे में कई ज्वैलर्स के नाम भी सामने आए थे। इन लोगों ने शहर में 2 अलग-अलग ठिकाने बनाए हुए हैं जहां पर बैठ कर वह डिब्बा नैटवर्क के जरिए शेयरों की खरीद फरोख्त करके टैक्स चुरा रहे हैं।
बता दें कि सी.आई.ए. स्टाफ ने शहर में चल रहे डिब्बा ट्रेडर्स के धंधे का नैटवर्क ब्रेक करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक बुक्की भी शामिल था। आरोपियों से पुलिस ने 22 लाख रुपए कैश, कम्प्यूटर, 8 मोबाइल, रजिस्टर बरामद किया था। इस नैटवर्क के तार जालंधर के साथ-साथ हरियाणा, बटाला और लुधियाना तक फैले हुए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here