पंजाब में सनसनीखेज खबर, Gun Point पर डेयरी मालिक की मां को बंधक बना कर दिया कांड
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 02:41 PM (IST)
पंजाब डेस्क: खडूर साहिब कस्बे में डेयरी में काम करने वाले एक युवक की मां को गांव के ही तीन युवकों ने बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और कथित तौर पर उससे 6 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दिए बयान के अनुसार खडूर साहिब निवासी जतिंदर कुमार ने बताया कि वह कस्बा खडूर साहिब में अपने घर में डेयरी का कारोबार करता है और वह सुबह अपने वाहन में दूध इकट्ठा करने चला गया था। उसने 6 लाख रुपए जो दूध विक्रेताओं को देने थे, दुकान के गल्ले में रखे थे। जब वह वापस लौटा तो उसकी मां तृप्ता देवी ने बताया कि दो युवक दुकान में घुसे हैं। लुटेरों की हरकत सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई।
उन्होंने पिस्तौल दिखाकर उसे बंधक बना लिया और गल्ले में पड़े 6 लाख रुपए लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले उक्त युवक उसी गांव के रहने वाले हैं जिनकी पहचान जसपिंदर सिंह व मनजिंदर सिंह उर्फ मन्नू निहंग के रूप में हुई है। तीसरे लुटेरे का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित जितेन्द्र कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here