दलित मां-बेटी को पेड़ से बांधकर फाड़े कपड़े, नेशनल एस.सी. कमीशन ने DGP से मांगा जवाब

punjabkesari.in Monday, Aug 30, 2021 - 11:07 AM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): जलालाबाद के गांव घांगा खुर्द के एक दलित परिवार के 3 सदस्यों माता-पिता व नाबालिग बेटी को पेड़ से बांधकर पीटने व मां-बेटी के कपड़े फाड़कर अश्लील हरकतें करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन ने पंजाब सरकार के चीफ सैक्रेटरी व डी.जी.पी. को नोटिस जारी करते हुए तुरंत एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने चीफ सैक्रेटरी तथा डी.जी.पी. के साथ-साथ फिरोजपुर रेंज के इंस्पैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आई.जी.पी.), फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर व एस.एस.पी. को लिखा है कि इस मामले की जांच करके तुरंत कार्रवाई रिपोर्ट पेश करें। अगर आयोग को निश्चित समय पर जवाब नहीं मिला तो आयोग संविधान की धारा 338 के तहत मिली सिविल कोर्ट की पावर का उपयोग करते हुए संबंधित अफसरों को व्यक्तिगत तौर पर आयोग के समक्ष पेश होने के समन जारी कर सकता है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News