डांसर मौत मामले में संजय गोयल सहित मैरिज पैलेस मालिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2016 - 02:05 PM (IST)

भटिंडाः डांसर मौत मामले में पुलिस ने आरोपी संजय गोयल के साथ मैरिज पैलेस के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है।  बताया जा रहा है कि  गोली पूर्व पार्षद विजय गोयल के बेटे संजय गोयल की लाइसेंसी बंदूक से चली थी। संजय ने अभी पांच दिन पहले ही लाइसेंस लिया था। घटना उस समय हुई जब स्टेज पर 4 लड़कियां डांस कर रही थीं। अचानक एक युवक लक्की गोयल उर्फ बिल्ला के हाथ में पकड़ी बंदूक से फायर हो गया सिर में गोली लगने से डांसर की मौके पर ही मौत हो गई।

बिल्ला यह बंदूक अपने दोस्त संजय गोयल से लेकर आया था। विजय गोयल आजाद चुनाव लड़ एम.सी. बने थे । बाद में उनकी अकाली दल के साथ नजदीकी रही। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि जब असला लाइसेंस संजय गोयल के नाम पर था तो बंदूक बिल्ला के पास कैसे आई। वहीं पुलिस ने इस मामले में 12 बोर की बंदूक सहित संजय गोयल तथा मैरिज पैलेस के मालिक जगसीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। 
 
गौरतलब है कि शनिवार देर रात शादी समारोह में गोली चलने से एक ऑर्केस्ट्रा डांसर की मौत हो गई थी। घटना उस समय हुई जब स्टेज पर चार लड़कियां डांस कर रही थीं। अचानक स्टेज के बिल्कुल सामने एक युवक ने बंदूक से हवाई फायरिंग की। गोली स्टेज पर डांस कर रही लड़की को लग गई  जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई थी। गोली चलाने वाला आरोपी युवक तुरंत बंदूक फैंककर घटनास्थल से फरार हो गया था। घटना रात करीब 12.30 से एक बजे के बीच की है। गोली लड़की की कनपटी में लगी थी  सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में जल्दबाजी में शादी की रस्म पूरी कराई गई ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News