इस दिन से होने जा रहे प्राइमरी कक्षाओं के Exam, जारी हुई Datesheet

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 04:36 PM (IST)

पंजाब डेस्क : शिक्षा विभाग ने प्राइमरी स्कूलों के पहली से चौथी कक्षा तक के छात्रों के सालाना परीक्षा का शैड्यूल जारी कर दिया है। जारी हुए शैड्यूल के अनुसार-

 

7 मार्च 2024 को पहली कक्षा का (पंजाबी), दूसरी कक्षा (पंजाबी) तीसरी कक्षा (गणित) व चौथी कक्षा का (गणित)
11 मार्च 2024 को पहली कक्षा का (गणित), दूसरी कक्षा (गणित) तीसरी कक्षा (अंग्रेजी) व चौथी कक्षा का (पंजाबी)
12 मार्च 2024 को चौथी कक्षा (पर्यावरण शिक्षा)
13 मार्च 2024 पहली कक्षा का (अंग्रेजी), दूसरी कक्षा (अंग्रेजी) तीसरी कक्षा (पंजाबी) व चौथी कक्षा का (हिन्दी)
15 मार्च 2024 तीसरी कक्षा (पर्यावरण शिक्षा) व चौथी कक्षा का (अंग्रेजी)

PunjabKesari

यह भी पढ़ें :  Indian Army Agniveer भर्ती के लिए Registration शुरू, इस तारीख तक करें अप्लाई

परीक्षा का समय सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक का होगा। हर विषय में लिखित 80 अंक व सीसीई 20 अंक का होगा। बताया जा रहा है कि परीक्षा का नतीजा 20 मार्च 2024 को तैयार करके रिकार्ड स्कूल स्तर पर रखेंगे। सालाना नतीजे का ऐलान व पीटीएम की तिथि अलग से भेजी जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News