Punjab : बड़े अरमानों के साथ विदेश भेजी बहू ने बदले तेवर, रिश्ते में रचा बड़ा खेल
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 05:14 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार, खुल्लर,आनंद,परमजीत): 29 लाख 89 हजार 793 रुपए की फीस भरकर ससुराल परिवार ने बहु को कैनेडा भेजा और बहू ने अपने पति को 4 महीने के वर्क वीजा पर बुलाकर कैनेडा की पुलिस को पकड़वा दिया। इस घटना को लेकर लड़के के पिता द्वारा दी गई दरखास्त के आधार पर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने बहु और उसके माता-पिता के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
ए.एस.आई. भूपिंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मुद्दई जगतार सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह वासी जीरा गेट फिरोजपुर शहर ने पुलिस अधिकारियों को दी लिखती दरखास्त में आरोप लगाते हुए बताया है कि उसकी बहू दविंदर कौर वासी गांव टूट और उसकी माता परमजीत कौर तथा पिता मक्खन सिंह ने शिकायतकर्त्ता के बेटे मनप्रीत सिंह के साथ रिश्ता करते समय दविंदर कौर की विदेश स्टडी का सारा खर्चा दविंदर कौर के माता-पिता के खाते में ट्रांसफर करवाया था।
लड़की दविंदर कौर ने कैनेडा में जाकर शिकायतकर्त्ता के बेटे को 4 महीने के वर्क वीजा पर कैनेडा बुला लिया और उसको एक षड्यंत्र के तहत कैनेडा की पुलिस को पकड़वा दिया और उसके खिलाफ सैपरेशन नोटिस डाइवोर्स भिजवा कर उसके साथ धोखाधड़ी की है ।
शिकायतकर्त्ता के अनुसार दविंदर कौर द्वारा स्टडी वीजा की फाइल लगाते समय बी.एस.सी. नॉन मैडीकल की देशभक्ति यूनिवर्सिटी मंडी गोबिंदगढ़ वर्ष 2017 की जाली डिग्री पेश करके धोखा किया गया है । ए.एस.आई. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा लड़की और उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज करके उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है ।