Ludhiana: स्कूलों के खिलाफ मिल रही शिकायतों को लेकर DC सख्त, जारी किए ये आदेश

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 06:20 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) :  महानगर में विभिन्न स्कूलों के खिलाफ मिल रही शिकायतों को लेकर डीसी ने जांच करने के आदेश जारी किए है। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना डिप्टी कमिश्नर दफ्तर द्वारा एक पत्र जारी कर जिला अफसर सैकेंडरी और प्राइमरी से कहा कि जिले के कई स्कूलों के खिलाफ किताबें/ यूनीफॉर्म आदि संबंधी शिकायतें मिल रही हैं। इसलिए उक्त शिकायतों संबंधी फ्लाइंग टीमें/कमेटी बनाकर हर एक स्कूल की चैकिंग की जाए। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ें : CM मान ने फिर साधा Sushil Rinku और शीतल पर निशाना, Video शेयर कर कही ये बात...

डीसी ने जिला शिक्षा अफसरों से ये भी कहा कि एकेडमिक साल 2024-25 संबंधी सेल्फ-कंप्लायंस रिपोर्ट हर स्कूल से प्राप्त की जाए और इसे प्रथामिकता पर एक सप्ताह के अंदर प्राप्त किया जाए। इसके बाद रिपोर्ट संबंधी जांच करनी चाहिए। अगर कोई स्कूल punjab regulation of fee of unaided educational institutions act,2016 का उल्लंघन करता है तो उस संबंधी फीस रैगुलेटरी कमेटी/अथारिटी को आगे की योग्य कार्रवाई के लिए भेजा जाएगी। स्कूलों द्वारा की जाती कंप्लायंस संबंधी सभी नियम/रूल/कानून आदि अपनी वैबसाइट पर भी अपडेट करने यकीनी बनाए जाए। आपको बता दें पंजाब सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए जिले के अधिकतर प्राइवेट स्कूल धड़ल्ले से स्कूल में किताबे तथा यूनिफॉर्म बेच रहे हैं। उक्त स्कूलों की मनमानियों के आगे अभिभावकों को विवश होकर प्रिंट रेट पर किताबे तथा यूनिफॉर्म खरीदनी पड़ रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News