DC कपूरथला की Grand Mother व सेवादार कोरोना Positive, परिवार सहित खुद को किया Quarantine
punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 01:52 PM (IST)

कपूरथला (जलोटा): जिला कपूरथला में कोरोना का कहर लगातार जारी है। मंगलवार को जिले के डी.सी. की ग्रैंड मदर व सेवादार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद डी.सी. ने अपने परिवार सहित खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
'पंजाब केसरी' के संवाददाता के साथ डी.सी ने बातचीत करते हुए बताया कि उनकी ग्रैंड मदर और कैंप का सेवादार पॉजिटिव पाया गया। बताया जा रहा है कि परिवार सहित स्टाफ के 16 लोगों का कोरोना टैस्ट किया गया था, जिसमें डी.सी. की रिपोर्ट आनी अभी बाकि है। वहीं उन्होंने बातचीत में खुद को स्वस्थ बताया है।