Jalandhar सिविल अस्पताल को जारी हुए सख्त आदेश, नहीं किया ये काम तो...
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 04:42 PM (IST)

जालंधर : शहर के सिविल अस्पताल को लेकर सख्त आदेश जारी हुई हैं। दरअसल, जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल और विधायक आज अचानक सिविल अस्पताल में दौरा करने पहुंचे। बताया जा रहा है कि युद्ध नशे के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत डीसी व विधायक अस्पताल के नशा छुड़ाओ केंद्र का दौरा करने पहुंचे थे।
इस मौके पर अस्पताल में कई कमियां पाई गई, जिसको लेकर डीसी ने कमियों को दूर करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल में लोगों मिलने वाली सुविधाओं में कोई कमी पाई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि लोग नशा छोड़ने के प्रति जागरूक हो रहे हैं और अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान डीसी अग्रवाल ने कहा कि, सिविल अस्पताल में लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को देखते हुए आज अस्पताल में औचक चेकिंग की गई। मौके पर लोगों को पेश रही समस्याओं के चलते अधिकारियों को आदेश जारी किए है।
वहीं उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने का कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को कम पैसों में सभी अच्छी सुविधाएं मिल सकेंगी। इसी के साथ ही नशा छुड़ाओ केंद्र को सरकार द्वारा अपग्रेड करने की मुहिम शुरू की गई, जिसके चलते करतापुर में बने सेंटर को भी आने वाले समय में अपग्रेड किया जाएगा। मौके पर डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि, सिविल सर्जन को सभी कमियां जल्द ही दूर करने के आदेश दिए हैं, अगर फिर से कोई कमी पाई गई तो सख्त कारवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here