डी.सी. थोरी ने श्री गुरु रविदास महाराज जी प्रकाश पर्व के संबंध में अधिकारियों को दिए आदेश
punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 05:43 PM (IST)

जालंधर (चोपड़़ा): डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने गत दिन गुरु रविदास महाराज जी की जयंती को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस संबंध में समय पर सभी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। घनशाम थोरी ने पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह, कमिश्नर नगर निगम कर्णेश शर्मा, डी.सी.पी. जसकरन सिंह तेजा और एजीशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अमरजीत बैंस के साथ जिला प्रशासनिक परिसर में गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश दिवस के उत्सव के संबंध में विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारियों से मीटिंग करके उनसे प्रबंधों को लेकर बातचीत की।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि 16 फरवरी को मनाए जाने वाले प्रकाश पर्व और इस संबंध में आयोजित होने वाली शोभा यात्रा के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध किए जाएंगे। इसको लेकर अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी निश्चित की गई है, जिससे प्रबंधों में किसी तरह की कोई कमी न रहे। मीटिंग में नगर निगम जालंधर को साफ-सफाई, पीने वाले पानी का प्रबंध तथा सजावट, पंजाब स्टेट पावर नगर को समागम दौरान बिना रुकावट बिजली की सप्लाई तथा सेहत विभाग को स्पैशल को मैडीकल टीमें, एम्बुलैंस तैनात करने सहित फायर ब्रिगेड के उचित प्रबंध करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व का श्रद्धापूर्वक और कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित संगठनों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन पूर्ण धार्मिक संस्कारों के साथ प्रकाश पर्व मनाने की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं होने देगा। इस मौके पर गुरु रविदास टाइगर फोर्स पंजाब के अध्यक्ष जस्सी तलहन, चंद्र क्लेयर, सुखी बाबा, बाबा लखबीर, मंदीप जस्सल, सोमा गिल, वरुण क्लेयर, जगदीश दिशा, बलविंदर बुग्गा, कमलजीत, बाब टिक्का और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here