जालंधर में पत्नी के कारनामे ने जीते जी मा''र दिया पति! चौंकाने वाला है पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 04:58 PM (IST)

जालंधर: जालंधर के नौगज्जा गांव से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक व्यक्ति कुलदीप सिंह 20 साल पहले अपने परिवार को बेहतर भविष्य देने के लिए डंकी लगाकर अमेरिका गया था लेकिन कुछ साल बाद उसकी पत्नी कमलजीत कौर ने कुछ सालों बाद उसे कागजों में मार दिया।
दरअसल, कमलजीत कौर ने जमीन बेचने की नीयत से अपने पति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की कोशिश की थी। इसका पता तब चला जब सिविल अस्पताल से जांच टीम नौगज्जे गांव पहुंची। जब अमेरिका में उसके पति को इस बारे में पता चला, तो उसने बकायदा वीडियो बनाकर बताता था कि वह अभी भी जिंदा है। पुलिस ने इस मामले में कमलजीत कौर के साथ-साथ गांव के सरपंच और पंच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कुलदीप सिंह के भतीजे ने बताया कि उसका चाचा करीब 20 साल पहले डंकी लगाकर अमेरिका गया था। पिछले साल उसकी चाची भी अमेरिका गई थीं, लेकिन कुछ दिन बाद वापस लौट आईं। उनके पास नौगज्जा और पठानकोट बाईपास के पास 2 जमीन के प्लाट हैं और इसी लालच में कमलजीत कौर ने फर्जी दस्तावेज तैयार करवा लिए और कुलदीप सिंह का मृत्यु प्रमाण पत्र भी अप्लाई कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here