व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 01:44 PM (IST)

संदौड़/संगरूर (ऋषि): संदौड़ के नजदीकी गांव कल्याण में सड़क के किनारे एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में लाश मिलने के कारण इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी अनुसार बीते दिन गांव के सुखदेव सिंह अपने घर से लापता थे और परिवार की तरफ से तालाश की जा रही थी।

आज सुबह रास्ते से सुखदेव सिंह की लाश संदिग्ध हालत में मिली। एस.पी. मलेरकोटला अमनदीप सिंह बराड़, सन्दौड़ पुलिस थाना के एस.एच. ओ. इंस्पेक्टर यादविन्दर सिंह कल्याण और सी.आई.ए. स्टाफ बहादुरगढ़ के इंचार्ज सतनाम सिंह ने समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस की तरफ से डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक माहिरों की टीम के साथ इस संबंधी गहराई के साथ जांच की जा रही है। पुलिस की तरफ से लाश पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मलेरकोटला भेज दी गई है। पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है जिस के बाद ही सभी तथ्य सामने आएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News