पुलिस ने गाड़ी रोकने को कहा... फिर जो हुआ जान रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 06:17 PM (IST)

बमियाल (हरजिंदर गोराया): सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल सेक्टर के अंतर्गत पड़ते जनियाल भाखड़ी गांव में रविवार दोपहर एक युवक ने उझ दरिया में छलांग लगा दी। दरअसल पुलिस द्वारा युवक को गाड़ी रोकने का इशारा किया गया था, लेकिन युवक ने अपना वाहन छोड़ दिया और दरिया में छलांग लगा दी। अब 24 घंटे काफी मशक्कत के बाद आज युवक का शव नदी से बरामद कर लिया गया है।

इस मौके पर 200-300 के करीब गुज्जर समुदाय से संबंधित लोग दरिया पर एकत्र हुए थे और 20-25 युवकों द्वारा दरिया में लापता हुए युवक को ढूंढने की कोशिश की जा रही थी। अब 24 घंटे बाद उन्होंने नदी किनारे से शव बरामद कर लिया।     

इस मौके पर गुज्जर समुदाय युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस प्रशासन के कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग समेत कई अन्य शर्तों को लेकर अड़ा हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी एस.डी.एम. अर्शदीप सिंह, एस.पी. (डी) गुरदास सिंह सहित भारी पुलिस बल वहां पहुंच गया है और युवक का शव सौंपने के लिए गुज्जर समुदाय से बातचीत कर रहा है। पोस्टमार्टम के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News