परिवार को Police के आए फोन ने उड़ाए होश, परिवार में छाया मातम
punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 04:11 PM (IST)
 
            
            फाजिल्का : जिले में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिसके बाद सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर हाईवे पर गांव लालोवाली के नजदीक सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान सुरिंदर सिंह निवासी गांव मड़ियां कलां हलका गुरुहरसहाय जिला फिरोजपुर के रूप में हुई है। मृतक के बेटे जज सिंह ने बताया कि उसका पिता मेहनत मजदूरी के लिए श्रीगंगानगर गया था। आज सुबह पुलिस के जरिए सूचना मिली कि उनके पिता का शव फाजिल्का के गांव लालोवाली के नजदीक संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का सिविल अस्पताल रखवा दिया है, मृतक सुरिंदर की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं परिवार ने गहराई से जांच की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 
                     
                             
                            