लोकसभा चुनाव लड़ चुके पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2024 - 01:44 PM (IST)

लुधियाना (जगरूप) : थाना साहनेवाल की पुलिस ने गांव के पूर्व सरपंच पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सरपंच कुछ समय पहले हुए लुधियाना लोकसभा चुनाव भी लड़ चुका है। जानकारी मुताबिक, पुरानी रंजिस के चलदे गांव के कुछ लोगों ने उम्मेदपुर गांव के पूर्व सरपंच अमनदीप सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सरपंच को घायल अवस्था में लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया

घटना के संबंध में पूर्व सरपंच अमनदीप सिंह ने थाना साहनेवाल पुलिस को बताया कि वह गांव के गुरुद्वारा साहिब में दावत में शामिल होने के बाद पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान जब वह सम्पूर्ण दास के घर के पास पहुंचा तो पिछे से अशोक कुमार, राजेश कुमार, रुत्तवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, शुभम उर्फ ​​शुभ और कुछ अज्ञात युवकों ने उस पर लोहे की रॉड, लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि उक्त लोगों ने जान से मारने की नियत से उसके साथ मारपीट की और जब वह चिल्लाया तो गांव के लोगों को इकट्ठा होता देख वे लोग मौके से भाग गए। उसके परिवार वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में साहनेवाल थाने के जांच अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस छापेमारी कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News