रैस्टोरैंट मालिक द्वारा पत्रकारों पर जानलेवा हमला, गाड़ी से रौंदने की कोशिश
punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 12:20 AM (IST)

जालंधर : शहर में एक रैस्टोरैंट मालिक द्वारा 2 पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किसी हंगामे की कवरेज करने पहुंचे 2 पत्रकारों पर रैस्टोरैंट मालिक ने कार चढ़ा दी, जिससे कि दोनों पत्रकार बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि Vanakkam रैस्टोरैंट के मालिक द्वारा हंगामा होने के बाद मौके पर कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों पर जानलेवा हमला कर अपनी गाड़ी से रौंदने की कोशिश की गई। जिस दौरान दो पत्रकार बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।