पंजाब में शिवसेना नेता को बीच रास्ते घेर किया जानलेवा हमला, अज्ञात पर मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 12:17 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : पंजाब में शिवसेना नेता पर हमला होने की खबर सामने आई है। थाना जोधेवाल की पुलिस ने शिवसेना के नेता से मारपीट करके उसे जान से मारने की धमकियां देने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जांच अधिकारी थानेदार हरचरण सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता शिवसेना नेता मनीष वर्मा वासी संधू कॉलोनी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अपने मोटरसाइकिल पर घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे मोटरसाइकिल सवार कुछ लोगों द्वारा घेर कर मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए। इसके चलते पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here