शादी की खुशियों को लगी नजर, सेहरा लगने से पहले मौत ने डाला घेरा
punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 03:02 PM (IST)

खड़ूर साहिब : खड़ूर साहिब के कोट मुहम्मद खान गांव के पास एक बुलेट मोटरसाइकिल ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शरणजीत सिंह (30) पुत्र सतनाम सिंह और प्रदीप सिंह (28) पुत्र गुरदीप सिंह रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शरणजीत सिंह की कुछ दिनों तक शादी थी, जिसके चलते वह अपने दोस्त प्रदीप के साथ शादी के कार्ड बांटने जा रहा था। हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। एक मोहल्ले में दो घरों में छाए मातम के कारण इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए सब-इंस्पेक्टर इकबाल सिंह ने बताया कि मजीठा के वार्ड नंबर 1 में रहने वाले शरणजीत सिंह की शादी 21-22 नवंबर को थी। इसी के चलते वह अपने दोस्त प्रदीप सिंह के साथ शादी के कार्ड बांटने के लिए बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव कोट मोहम्मद खान पहुंचे तो सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी, हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले तरनतारन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भेजा गया, लेकिन वहां दोनों युवकों की मौत हो गई।
उधर, पुलिस ने शरणजीत सिंह के भाई गुरपिंदर सिंह के बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जिसके खिलाफ थाना श्री गोइंदवाल साहिब में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को वारिसों को सौंप दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here