पढ़ाई करने कैनेडा गए युवक की मौत, दोस्तों के साथ बाहर गया था घूमने

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 03:15 PM (IST)

मलोट (जुनेजा): मलोट शहर में उस समय पर शोक की लहर फैल गई जब क्षेत्र के 22 वर्षीय नौजवान की कैनेडा में मौत हो गई। मौत का कारण हादसा बताया जाता है। जानकारी मुताबिक सहकारी विभाग में ऑडिटर और मलोट शहर समूह जत्थेबंदियों के कोर्डिनेटर मनोज असीजा और के.सी. स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सुनीता असीजा का 22 वर्षीय लड़का सिद्धार्थ पिछले तीन वर्षों से कैनेडा रह रहा था और कैनाडोर कालेज टोरंटो से बिजनेस स्टडी पढ़ाई पूरी कर रहा था।

दो दिन पहले वह अपने दो ओर दोस्तों के साथ घूमने गया था कि लेक में तीनों का पैर फिसल गया। उसके साथी दोनों लड़के तो नज़दीक होने के कारण बाहर निकाल लिए परन्तु सिद्धार्थ को करीब 12 –13 मिनट के बाद पानी में से निकाला, जिसके साथ उसकी हालत ख़राब हो गई और अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ आज उसकी मौत हो गई। इस घटनों की आज ख़बर शहर में मिलने गांव में शोक का महौल बन गया। उधर परिवार की तरफ केंद्र सरकार के साथ संपर्क किया हुआ है इसलिए संभावना है कि करीब 3 दिनों बाद उसका मृतक शरीर मलोट पहुंच जायेगा जहां उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News