मुशर्रफ को फांसी की सजा सुनाने वाले ‘मुख्य जज की कोरोना से मौत’
punjabkesari.in Saturday, Nov 14, 2020 - 10:17 AM (IST)

गुरदासपुर/पेशावर(विनोद): पाकिस्तान में 3 नवम्बर 2017 को अंदरूनी एमरजैंसी लगाने वाले राष्ट्रपति-कम-रिटायर जनरल परवेज मुशर्रफ को फांसी की सजा देने वाले पेशावर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस वकार अहमद सेठ की कोरोना महामारी से मौत हो गई।
सीमापार सूत्रों के अनुसार कई महत्वपूर्ण केसों के निर्णय सुनाने वाले जस्टिस सेठ 22 अक्तूबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पहले तो उन्हें पेशावर के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया था और सेहत में सुधार न होने के कारण उन्हें कुलसम इंटरनैशनल अस्पताल इस्लामाबाद में शिफ्ट किया गया, जहां आज उन्होंने दम तोड़ दिया।