गुरुद्वारा साहिब से सेवा कर घर लौट रहे बाप-बेटे की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 12:34 PM (IST)

पटियाला (बलजिंदर): गुरुद्वारा साहिब से सेवा कर घर लौट रहे पिता-पुत्र को कार ने ज़बरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौके पर मौत हो गई, जबकि पुत्र ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया। इस हादसे में मोटरसाइकिल काफ़ी दूर जा कर गिरा। जानकारी देते थाना के ऐस.ऐच. ओ. हैरी ने बताया कि शहर के सरहिंद रोड पर हेमकुंट पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया।

हादसे में पिता मनजीत सिंह (45) पुत्र दलीप सिंह की मौके पर मौत हो गई और उसके पुत्र जसमीत सिंह (15) को जख्मी हालत में अस्पताल दाख़िल करवाया गया, जिसने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में मनजीत सिंह की पत्नी के बयानों पर केस दर्ज कर  आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दोनों पिता-पुत्र गुरुद्वारा साहिब से सेवा कर घर वापिस जा रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News