दिल्ली Blast मामला : पठानकोट के डॉक्टर से जुड़ी अहम खबर, केंद्रीय एजेंसियों ने...

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 05:56 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य, शारदा) : दिल्ली विस्फोट मामले में केंद्रीय एजेंसियों ने पठानकोट स्थित व्हाइट मेडिकल कॉलेज के डॉ. रईस भट्ट को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, जिन्हें पूछताछ के बाद वापस कॉलेज भेज दिया गया। इसके बाद डॉ. भट्ट ने मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं।

डॉ. भट्ट ने बताया कि वह कुछ साल पहले अल फाला विश्वविद्यालय से जुड़े थे, जिसके चलते केंद्रीय एजेंसियां उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली ले गईं और एक डॉक्टर की तरह पूरे सम्मान और गरिमा के साथ पेश आईं। पूछताछ के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया। उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है और न ही कोई गिरफ्तारी हुई है।

उन्होंने कहा कि एजेंसियों ने उनसे बस कुछ सवाल पूछे थे, जिनका संतोषजनक जवाब देने के बाद वह वापस लौट आए और एजेंसियों ने उन्हें अपना काम करने को कहा है। इस अवसर पर व्हाइट मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन स्वर्ण सलारिया ने कहा कि उनका परिवार स्वतंत्रता सेनानियों का परिवार है, वे देश के लिए हमेशा बलिदान देने को तैयार रहते हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. भट्ट एक कुशल सर्जन होने के साथ-साथ एक बेदाग डॉक्टर भी हैं, जिन्होंने 500 से ज़्यादा सर्जरी करके मरीजों को नई जिंदगी दी है। एजेंसियां उन्हें सिर्फ पूछताछ के लिए ले गईं और सवालों के संतोषजनक जवाब मिलने के बाद उन्हें अपनी सेवाएं देने के लिए मेडिकल कॉलेज वापस भेज दिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News