लुधियाना रेलवे स्टेशन का नाम इस शहीद के नाम पर रखने की मांग, CM मान सहित कई नेताओं को लिखे पत्र

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 10:45 AM (IST)

लुधियाना(सेठी): शहीद सुखदेव थापर मेमोरियल ट्रस्ट ने केंद्रीय रेलवे मंत्री, पंजाब के मुख्यमंत्री सहित राज्य के 117 विधायकों, लोकसभा मेंबर, राज्यसभा मेंबर एवं पंजाब से चुने हुए समस्त प्रतिनिधियों को पत्र लिख कर नवीनीकरण हो रहे लुधियाना रेलवे स्टेशन का नाम शहीद सुखदेव थापर के नाम पर रखने की मांग की। 

ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व शहीद सुखदेव थापर के वंशज अशोक थापर व त्रिभुवन थापर ने केंद्र सरकार व पंजाब सरकार को भेजे लिखित पत्र की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से करोड़ों की लागत से लुधियाना रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के उपरांत बनने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन का नामकरण अगर शहीद सुखदेव के नाम पर कर दिया जाए तो स्टेशन पर प्रतिदिन आने व जाने वाले हजारों यात्रियों, देश-विदेश से आने वाले व्यापारी व युवा पीढ़ी को स्थानीय नौघरा स्थित शहीद की चरणछोह प्राप्त पावन पवित्र जन्म भूमि के इतिहास की जानकारी मिल जाएगी। 

PunjabKesari

शहीद की जन्म भूमि को जाने के लिए चौड़ा बाजार से मिलने वाले सीधे रास्ते को वर्षों से कानूनी प्रक्रिया के नाम पर उलझाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोग प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित सोशल मीडिया पर शहीद सुखदेव के जन्म स्थल के बारे में पढ़ने व सुनने के बाद जब लुधियाना पहुंचते हैं तो उन्हें शहीद की जन्मस्थली पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। थापर ने केंद्रीय रेलवे मंत्री, पंजाब के मुख्यमंत्री व विधायकों से आग्रह किया कि वह अपने-अपने स्तर पर लुधियाना रेलवे स्टेशन का नामकरण शहीद सुखदेव थापर जी के नाम पर करने के कार्य में अपने-अपने स्तर पर प्रयास करें क्योंकि आज भी लोग इस बात से अनजान हैं कि शहीद सुखदेव थापर जी का जन्म स्थान लुधियाना के नौघरा में है। 

उन्होंने यह भी कहा कि जब भी कोई सोशल मीडिया या इंटरनेट के माध्यम से लुधियाना के लिए अपनी रेलवे की टिकट बुक करवाने लगेगा तब लुधियाना की जगह लुधियाना के साथ शहीद सुखदेव थापर की नगरी या रेलवे स्टेशन का नाम आएगा तो उनको सभी को पता लगेगा कि लुधियाना शहीद का जन्मस्थल है और हर इंसान इस पावन पवित्र धरती पर नतमस्तक होने के लिए भी उत्साहित होगा। इस अवसर पर ट्रस्ट के हरीश ग्रोवर, विकास खोसला, राकेश बुद्धिराजा, पुनीत कुमार, विशाल खोसला मौजूद रहे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News