बिक्रिम मजीठिया ने AAP सरकार पर किए तीखे हमले, कहा- पगड़ी पहनने से कोई भगत सिंह नहीं बन जाता

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 05:21 PM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जेल में सजा पूरी कर चुके सिखों को रिहा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग प्रधानमंत्री मोदी से अपील कर रहे हैं कि सजा पूरी कर चुके सिखों को अब रिहा कर दिया जाए। इस दौरान उन्होंने सरारी को लोकर भी बात की है। उन्होंने कहा कि उनकी रिश्वत लेने की ओडियो सबके सामने है फिर उसके खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा है। 

मजीठिया ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी पर तीखा हमला बोलते हुए मजीठिया ने कहा कि मुझे पता चला है कि चन्नी आंख के ऑपरेशन के लिए विदेश गए हैं, जबकि उन्हें अपनी तीसरी आंख खोलने की जरूरत है। चन्नी जब पंजाब वापस आएंगे तो उनकी आंखों का ऑपरेशन करवा देंगे।

आम आदमी पार्टी की सरकार विफल सरकार है। मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए मजीठिया ने कहा कि शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर उनके जैसी पगड़ी पहनकर कोई भगत सिंह नहीं बन सकता। मान अखबारों में भगत सिंह की तस्वीर के नीचे अपनी तस्वीर लगा रहा है और लिख रहा है हमारा काम बोलता है, ऐसा करने से कोई समस्या हल नहीं हो सकती।

मजीठिया ने कहा कि पंजाब सरकार किसी मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही है। इस सरकार ने अभी तक किसानों द्वारा की जाने वाली आत्महत्या के मुद्दे पर चर्चा नहीं की है। किसानों को मुआवजा देने, कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। मजीठिया ने कहा कि 'आप' सरकार विधानसभा का इस्तेमाल इस बात के लिए कर रही है कि कैसे अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के विकल्प के तौर पर पेश किया जाए।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News