Hospitals में लगातार बढ़ रही मरीजों की भीड़, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 05:04 PM (IST)
जलालाबाद(टीनू, सुमित): जलालाबाद शहर में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिससे डेंगू मरीजों की संख्या में अचानक उछाल देखा जा रहा है। पिछले दो हफ्तों में शहर के विभिन्न इलाकों में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हर गली-मोहल्ले में लोग बुखार, शरीर दर्द और प्लेटलेट्स की कमी जैसी शिकायतों से जूझ रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि सरकारी अस्पताल में अब तक डेंगू का एक भी मरीज रिपोर्ट नहीं हुआ है। इसकी पुष्टि कार्यकारी एस.एम.ओ. डॉ. सुमनदीप ने की। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी मरीज डेंगू पॉजिटिव आता है तो उसे बेहतर इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा।
निजी अस्पतालों में बढ़ी भीड़, प्लेटलेट्स की मांग में उछाल
शहर में लोग सरकारी अस्पताल की सीमित सुविधाओं के चलते निजी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। कई निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की भारी मांग हो गई है। दशमेश नगरी के निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उनके मोहल्ले में तीन घरों के सदस्य डेंगू से पीड़ित हैं। शाम होते ही मच्छरों की इतनी भरमार हो जाती है कि दरवाजे बंद करने पड़ते हैं। फॉगिंग कभी होती है, कभी नहीं।
नगर परिषद की फॉगिंग मुहिम रही नाकाफी
नगर परिषद की ओर से फॉगिंग की जा रही है, लेकिन यह केवल कुछ इलाकों तक सीमित है। अधिकतर जगह फॉगिंग शाम को की जाती है, जिससे मच्छरों पर इसका असर कम रहता है। लोगों का कहना है कि फॉगिंग रात में की जानी चाहिए, जब मच्छर सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं।
शहरवासियों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद सिर्फ दिखावे के लिए छिड़काव कर रही है। दो मिनट फॉगिंग कर आगे बढ़ जाते हैं। नालियों की सफाई नहीं हो रही और न ही दवाई का छिड़काव ठीक तरीके से किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार डेंगू एडीज़ एजिप्टी प्रजाति की मादा मच्छर के काटने से फैलता है, जो केवल साफ पानी में प्रजनन करती है। घरों की छतों, गमलों, पानी की टंकियों, कूलरों और खुले बर्तनों में जमा पानी इसके लिए आदर्श जगह बन जाता है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि लोगों को हफ्ते में एक बार अपने घरों और आसपास की जगहों की जांच करनी चाहिए। जहां भी पानी जमा मिले, उसे तुरंत साफ करें। उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों को खुद दवाई लेने की बजाय डॉक्टर की सलाह पर ही इलाज करना चाहिए, क्योंकि गलत दवाई स्थिति को और गंभीर बना सकती है।
शहरवासियों की मांग - प्रशासन करे ठोस कार्रवाई
समाजसेवियों और व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि आने वाले दिनों में मच्छरों के खात्मे के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे बड़ा रोष प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि फॉगिंग के साथ-साथ नगर परिषद को हर वार्ड में सफाई और कीटाणुनाशन टीमें तैनात करनी चाहिए, जो नालियों की सफाई करें और जहां भी पानी जमा हो, वहां मच्छर रोधी दवाई डालें।
जागरूकता के लिए संदेश - डेंगू से बचाव ही सुरक्षा
घर के अंदर और बाहर पानी जमा न होने दें।
कूलर, बाल्टी और गमलों का पानी हर तीन दिन में बदलें।
पूरी बांहों वाले कपड़े पहनें।
मच्छरदानी और रेपेलेंट क्रीम का उपयोग करें।
बुखार होने पर तुरंत ब्लड टेस्ट कराएं और डॉक्टर से सलाह लें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

