पंजाब के इस जिले में फैल रही बीमारियां, बढ़ रही मरीजों की गिनती
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 04:17 PM (IST)

तपा मंडी(गर्ग,शाम): स्थानीय बाजार में सफाई कर्मचारियों की चल रही हड़ताल के कारण शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर और सीवर के पानी से परेशान लोगों में भारी रोष है। इस संबंध में जब बाजार का दौरा किया गया तो जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे दिखे, जिनमें बेसहारा जानवर मुंह मार रहे थे और बदबू आ रही थी। इससे डेंगू जैसी बीमारियां फैलने के कारण बड़ी संख्या में मरीज अस्पतालों में पड़े हैं और सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर घरों के सामने खड़ा है, जिससे बदबू आ रही है। अब यह कूड़ा धार्मिक स्थलों के सामने भी जमा हो गया है, जिससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है।
दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है कि वे अपने घरों के सामने गंदा पानी जमा न होने दें, क्योंकि यह मक्खियों, मच्छरों और जानवरों के पनपने का कारण बनता है। लोगों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द सफाई कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान दे क्योंकि आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर में सफाई की सख्त जरूरत है। सफाई सेवक यूनियन के अध्यक्ष राज कुमार रफी का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर यह दो दिवसीय हड़ताल की गई है। सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगें मान ले, वरना अगली हड़ताल फिर से शुरू कर दी जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here