पंजाब के राशन डिपो होल्डर्स को मान सरकार ने दिया तोहफा, पढ़ें क्या मिलेगा फायदा

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 04:06 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब सरकार के वित्त विभाग ने राज्य के हजारों डिपो होल्डरों को खुश करते हुए कमीशन बढ़ाने का फैसला किया है। पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा बांटी जाने वाली  गेहूं पर डिपो होल्डरों की कमीशन 50 रुपए से बढ़ाकर 90 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। 

उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार द्वारा पहले मार्कफेड के माध्यम से आटा बांटने की योजना शुरू की थी, पर डिपो होल्डरों के विरोध को देखते हुए सरकार को यू-टर्न लेना पड़ा। पंजाब के वित्त विभाग ने खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर सूचित किया है कि डिपो होल्डरों की तरफ से भारत सरकार द्वारा भेजे गए प्रधानमंत्री योजना के तहत वितरित गेहूं के लिए 90 रुपए प्रति क्विंटल पर सहमति  दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News