डिप्टी CM ने देर रात भारत-पाक सीमा पर की पुलिस नाकों की औचक चैकिंग, पुलिस को दिए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Oct 16, 2021 - 11:45 AM (IST)

अजनाला: पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार-शनिवार की देर रात को अमृतसर, बटाला और गुरदासपुर जिलों में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस के नाके की औचक चैकिंग की। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से जगदेव खुर्द, गगोमहल, दरिया मूसा, सिंगपुरा, घोनवाला पुल और डेरा बाबा नानक में पंजाब पुलिस के नाके पर जायजा लिया। साथ ही पंजाब पुलिस को सतर्क रहने के सख्त निर्देश दिए और कहा कि किसी भी तरह की सुरक्षा और कानून व्यवस्था में ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून तोड़ने वाले अपराधियों को सख्त सजा दी जाएगी। बी.एस.एफ. के अधिकार क्षेत्र को 50 किलोमीटर तक बढ़ाकर राज्यों के पुलिस बलों को कमजोर करने के केंद्र सरकार के नापाक इरादे को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सीमा पार से नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जानी चाहिए और किसी भी तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। जो लोग पंजाब की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कानून-व्यवस्था के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं उन्हें चेतावनी देते रंधावा ने कहा कि पंजाब और उसके लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। पंजाब में सुरक्षा के लिए जरूरत पड़ने पर हर कुर्बानी दी जाएगी। पंजाब देश की तलवार है जिसने हमेशा हर मोड़ पर इसकी रक्षा की है। बी.एस.एफ. पर निर्णय केंद्र सरकार द्वारा डर पैदा करने की एक चाल है और इसे कभी भी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News