कोरोना के बाद अब डेंगू बना खतरा: बचाव के लिए डिप्टी कमिश्नर ने जारी किए सख्त दिशा-निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 02:56 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी): जिला निवासियों को अच्छी सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने और मौसम बदलने से डेंगू, चिकनगुनियां और मलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए सेहत विभाग और दूसरे विभागों के आधिकारियों के साथ स्थानीय जिला प्रशासनिक कंपलैक्स में डिप्टी कमिश्नर रामवीर ने अहम मीटिंग की। मीटिंग दौरान रामवीर ने जहां अलग-अलग विभागीय आधिकारियों को सरकारी इमारतें और आसपास साफ सफाई रखने के आदेश जारी किये, वहां जिला निवासियों से अपील की कि घरों के नजदीक और किसी भी बर्तन, गमलों, कूलर आदि में पानी भरकर न रखा जाए। उन्होंने सेहत विभाग के अधिकारियों को लोगों को डेंगू, चिकनगुनियां और मलेरिया से बचाव बारे अधिक से अधिक जागरूक करने के आदेश जारी किए।

उन्होंने कहा कि इन बीमारियों की रोकथाम के लिए सेहत विभाग को हिदायत की कि जिले में तकरीबन सभी ऐसे स्थानों की पहचान की जाये जहां मलेरिया और डेंगू फैलने की संभावना आम की अपेक्षा ज्यादा है। रामवीर ने हिदायत की कि रिहायशी इलाकों के साथ साथ हर सरकारी इमारत और सरकारी रिहायश में भी बारीकी के साथ मच्छरों के लारवे की जांच की जाए।

उन्होंने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों को ही इन स्थानों का खास ध्यान रखने की हिदायत की गई है। मलेरिया और डेंगू बुखार फैलाने वाले मच्छरों के पैदायशी स्थानों की खोज करके मच्छरों के लारवे को तुरंत नष्ट किया जाए। उन्होंने जल सप्लाई विभाग को विशेष तौर पर हिदायत की कि वाटर वर्कस अधीन पड़ती टैंकियों आदि की सफाई करवाई जाए।

उन्होंने नगर कौंसिल के अधिकारियों को हिदायत की कि हर तरफ सफाई और फॉगिंग का पूरा ध्यान रखा जाए और सेहत विभाग के साथ तालमेल करके सारा काम किया जाये। इस मौके सिविल सर्जन संगरूर डा. अंजना गुप्ता ने बताया कि डेंगू बुखार के, सिर दर्द, जोड़ों का दर्द आंखों के पिछले तरफ दर्द, कमजोरी व लाल रंग के रेस आदि होने की सूरत में डॉक्टरी सलाह लेती चाहिए। डेंगू बुखार एडीस मच्छर के काटने से फैलता है और यह मच्छर ज्यादा तौर पर साफ पानी में पैदा होता है। इस मौके दूसरे के इलावा जिला टीकाकरन अफसर डा. विनीत नागपाल, जिला ऐपीडिमौलोजिस्ट डा. सनवीर, समूह एस.एम.ओ. और अलग -अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News