इस डिप्टी स्पीकर और विधायक के विरुद्ध सोशल मीडिया पर चिट्ठी वायरल, कांग्रेसी हुए आमने-सामने

punjabkesari.in Sunday, Sep 05, 2021 - 06:12 PM (IST)

मलोट(कुलदीप ऋणी): मलोट क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी के विरुद्ध बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी वायरल हुई थी। इसमें उनकी कारगुजारी पर सवाल उठाए गए थे। इस वायरल हुई चिट्ठी संबंधी जहां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं इसे को लेकर अब मलोट के कांग्रेसी आपस में आमने-सामने होते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी और मलोट हलका संभाल रहे उनके बेटे अमनप्रीत सिंह की कारगुजारी संबंधी बीते दिनों एक चिट्ठी वायरल हुई थी। इस वायरल हुई चिट्ठी, जिसके नीचे मलोट हलके के 30 कांग्रेसी नेताओं के नाम लिखे गए हैं। इसे लेकर अब पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा इसमें शामिल कांग्रेसी नेताओं से पूछताछ की जा रही है और अब इसी के चलते कांग्रेसी नेताओं के दो पक्ष बनते नजर आ रहे हैं। जहां एक पक्ष का कहना है कि चिट्ठी वायरल होने के बाद अजायब सिंह भट्टी व अन्यों ने उसमें दर्ज 30 नेताओं की मीटिंग बुलाई थी और वहां सिर्फ 11 ही नेता पहुंचे। उसके बाद इसकी पड़ताल संबंधी कहा गया है। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि चिट्ठी में किसी के हस्ताक्षर तक नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच-पड़ताल के नाम पर कांग्रेसियों को अपमानित किया जा रहा है। इसके इलावा कांग्रेस के ही कुछ नेता सरेआम विधायक की कारगुजारी पर सवाल उठाने लगे हैं। फिलहाल मलोट में फटा यह चिट्ठी बम आखिर किसी ठोस नतीजे पर पहुंचता भी है या नहीं यह देखना होगा।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News