जालंधर पहुंचे डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों, हंस राज हंस के परिवार से सांझा किया दुख
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 06:46 PM (IST)

जालंधर (वेब डेस्क): डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों आज सूफी गायक हंस राज हंस के घर पहुंचे, जहां उन्होंने हंस राज हंस की पत्नी के निधन पर परिवार के साथ दुख सांझा किया। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने हंस राज हंस गले लगाया और दुख सांझा करते हुए हौसला दिया। इस दौरान युवराज हंस और नवराज हंस ने उनके पैर छुए और आशीर्वाद लिया।
वहीं जैसे ही डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के हंस राज हंस के घर पहुंचने की खबर सामने आई तो उनके घर के बाहर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गौरतलब है कि 2 अप्रैल को हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन हो गया था। वह हृदय रोग से पीड़ित थी और वह निजी अस्पताल में भर्ती थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here