चौथे दिन भी नहीं हुआ कत्ल किए गए डेरा प्रेमी का अंतिम संस्कार, धरना जारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 04:38 PM (IST)

भगता भाई (प्रवीन): बीते दिनों कत्ल किए डेरा प्रेमी मनोहर लाल की लाश सड़क पर रखकर लगाया गया धरना आज चौथे दिन में दाखिल हो चुका है। धरने में शामिल लोगों का हाल पूछने के लिए कोई भी राजनीतिक, प्रशासनिक या पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचा। बल्कि आज शिव सेना (हिंदुस्तान) के राष्ट्रीय प्रधान पवन कुमार गुप्ता ने डेरा सलाबतपुरा पहुंचकर परिवार के साथ दुख सांझा किया। गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को निजी तौर पर इस मामले में शामिल होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध आरोप निर्धारित करने के लिए कानून बने हुए हैं और उसी के अनुसार ही किसी व्यक्ति को सजा दी जा सकती है, ना कि कोई व्यक्ति किसी निर्दोष को शरेआम गोलियां मारकर कत्ल कर दिया जाए। 

PunjabKesari

उन्होंने मनोहर लाल के कत्ल की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को मुख्यमंत्री होने के नाते डेरा सलाबतपुरा में इंसाफ की प्रतीक्षा कर रही जनता की गुहार सुनें। उन्होंने सभी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी ने इस मामले के प्रति एक शब्द तक नहीं बोला जबकि इन्ही पार्टियों के नेता वोट लेने के लिए छह-छह घंटे डेरे के दरवाजे पर बैठे रहते थे। उन्होंने पंजाब सरकार खास तौर पर मुख्यमंत्री को अपील की कि वह कातिलों को जल्द पकड़ें। उन्होंने शिव सेना (हिंदुस्तान) द्वारा डेरा प्रेमियों के संघर्ष को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News