अपमानजनक टिप्पणी मामलाः सिद्धू के खिलाफ की कार्यवाही करने की मांग
punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 10:52 AM (IST)

मोहाली (प्रदीप): पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान उस समय पर एक नई मुसीबत में घिर गए, जब पंजाब के डी.जी.पी., चुनाव कमिश्नर और मुख्य चुनाव कमिश्नर भारत को एक शिकायत भेज कर नवजोत सिंह सिद्धू खिलाफ केस दर्ज करवाए जाने की मांग की गई है। यह शिकायत नवजोत सिंह सिद्धू खिलाफ केस रजिस्टर करवाने सम्बन्धित गांव झंजेड़ी जिला मोहाली के सतीश कुमार और हरपाल सिंह की तरफ से की गई है।
इस संबंधी बातचीत करते सतीश कुमार और हरपाल सिंह के एडवोकेट परमप्रीत सिंह बाजवा और एडवोकेट गौरव राणा ने कहा कि 26 दिसंबर 2021 को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से बटाला में एक रैली दौरान ‘गुग्गा जाहिर’ संबंधी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके साथ उनके श्रद्धालुओं के मन को गहरी चोट लगी है। इस शिकायत पर कार्यवाही यदि नहीं होती तो माननीय पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here