बड़ी वारदात: सख्त सुरक्षा के बावजूद बिजली बोर्ड के JE को सरेआम मारी गोलियां

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 01:35 PM (IST)

तरनतारन (रमन‌): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आज तरनतारन पहुंचने पर पूरे शहर में सुरक्षा के सख़्त प्रबंध किये गए थे। इसके बावजूद जिले में कुछ व्यक्तियों की तरफ से बिजली बोर्ड के को सरेआम गोलियां मार दीं गई। इस संबंधी सूचना मिलते मौके पर पहुँची सरहाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी मुताबिक थाना सरहाली नज़दीक नेशनल हाईवे 54 पर ड्यूटी के लिए जा रहे मोटरसाईकल सवार निगम के जे.ई. शिन्दा सिंह को अज्ञात कार सवारों ने गोलियाँ मार दीं, जिस कारण वह गंभीर रूप में ज़ख्मी हो गया। फ़िलहाल मौके पर पहुँची पुलिस की तरफ से मामलो की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News