कोरोना हॉटस्पॉट में पाबंदी के बावजूद अहातों में छलकते हैं जाम, प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 03:27 PM (IST)

श्री माछीवाड़ा साहिब (टक्कर) : माछीवाड़ा कोहाड़ा रोड पर स्थित इंडस्ट्री ऐरिया कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है परंतु यहाँ सरकार के पाबंदियों के बावजूद शराब ठेकों के साथ बने अहाते सरेआम खोले हुए हैं जहाँ नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए जाम छलकाए जाते हैं परंतु आम जनता का चालान काटने वाला पुलिस प्रशासन अमीर शराब ठेकेदारों पर कार्यवाही करने पर क्यों बेवस हो जाता है जिस का लोग जवाब मांगते हैं। माछीवाड़ा से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित थाना कूंमकलां अधीन पड़ते गाँव का अड्डा जहाँ कि भारी संख्या में प्रवासी मजदूरों के क्वाटर हैं और जानकारी अनुसार इस क्षेत्र के आस-पास केवल 4 गाँवों में ही 50 से अधिक कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं जिस कारण इस इलाके में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है परंतु हैरानी की बात तो यह है कि हाडिय़ां अड्डे में शराब ठेके से सरकार की पाबंदी के बावजूद ठेकेदारों की तरफ से अहाता खोला हुआ है जहाँ लोग बिना मास्क पहने, सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाते हुए जाम से जाम टकरा रहे थे। 

अहाता चलाने वाले से 500 रुपए प्रतिदिन वसूलते हैं शराब ठेकेदार
शराब ठेके के साथ अहाता चलाने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसने 3 दिन पहले ही यह अहाता खोला है और शराब ठेकेदार के नुमायंदे उस के पास से 500 रुपए प्रति दिन के हिसाब से पैसा वसूल करते हैं। यहाँ यह भी हैरानी की बात है कि जब एक्साइज विभाग की तरफ से अहाता खोलने की मंजूरी नहीं दी गई तो फिर नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए शराब ठेकेदार कैसे किसी से पैसे वसूल सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News