पंजाब पुलिस में भर्ती को लेकर बोले DGP गौरव यादव, नौजवानों से की यह अपील

punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2022 - 05:13 PM (IST)

तरनतारन (रमन): बेरोजगारों  के लिए अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी अनुसार राज्य में नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा अवसर मुहैया करवाने के लिए पंजाब पुलिस में अब हर साल भर्ती की जाएगी। बताया जा रहा है कि हर साल पंजाब पुलिस में 1000 से 1200 पोस्टें निकाली जाएगी। आज पंजाब डी.जी.पी. गौरव यादव पुलिस लाइन तरनतारन में मल्टीपर्पज हाल और पुलिस कैंटीन का उद्धघाटन करे पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस फोर्स की मुश्किलें भी सुनी। 

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए डी.जी.पी. गौरवा यादव ने कहा कि अब पंजाब पुलिस में 10,000 पुलिस कर्मचारियों की भर्ती मुकम्मल हो चुकी है, जिससे थाने में  पुलिस कर्मचारियों की कमी भी पूरी हो चुकी है। उन्होंने पंजाब के नौजवानों से अपील की है कि रोजगार के अवसरों का लाभ उठाए और नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस राज्य से नशा और गैंगस्टरों को जल्द से जल्द खत्म करने का संकल्प है। विदेश में बैठे गैंगस्टरों को पंजाब लाने के लिए रैड कार्रनर नोटिस ओपन किए हुए है तथा केंद्र सरकार व इंटरपोल से तालमेल करके जल्दी जल्दी से लाया जाएगा। 

यादव ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले अवैध हथियारों की समस्या से सख्ती से निपटा जा रहा है। इसके अलावा गन हाउसों की जांच भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जारी हथियारों के लाइसेंसों का 3 माह के भीतर वापस वेरीफिकेशन करवाई जाएगी। बार्डर सिक्योरटी फोर्स से तालमेल करके सरहद पार से आने वाले नशीले पदार्थों और हथियारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीमा पार निगरानी की जा रही है, इसलिए नाकाबंदी को भी बढ़ा दिया गया है।

एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करने का सभी को संवैधानिक अधिकार है, लेकिन सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर डी.आई.जी. फिरोजपुर रेंज  रणजीत सिंह ढिल्लों, आई.जी. बार्डर रेंज  मनीष चावला, एस.एस.पी. तरण तारन (अतिरिक्त प्रभार)  एस.एस. मान, एस.एस.पी. फिरोजपुर मैडम कंवरदीप कौर, एस.एस.पी फाजिल्का भूपिंदर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News