किसान धरनों के खिलाफ बोलने वालों पर भड़के दिलजीत दोसांझ, यूं लगाई क्लास

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 01:28 PM (IST)

जालंधरः कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में संघर्ष कर रहे पंजाब के किसान जहां सड़कों पर अपने हकों की मांग कर रहे हैं, वहीं पंजाब के आम लोग और कलाकार सोशल मीडिया के द्वारा इस आंदोलन को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में पूरा जोर लगा रहे हैं। हाल ही में कई पंजाबी कलाकारों की तरफ से ट्विटर पर किसान धरने संबंधित हैशटैग चलाकर ट्वीट किए जा रहे हैं।

पंजाबी गायक और अदाकार दिलजीत दोसांझ भी किसान धरनों का समर्थन करते ट्वीट्स कर रहे थे, इस दौरान कुछ ट्विटर यूजर्स ने दिलजीत दोसांझ को बोलना शुरू कर दिया, जिसके बाद दिलजीत ने उनकी क्लास लगा दी। दिलजीत दोसांझ को जिन लोगों ने कमैंट्स किए, उनमें से कुछ अपने कमैंट्स ही डिलीट कर गए लेकिन तब तक दिलजीत उन्हें रिप्लाई कर चुके थे, जो दिलजीत के ट्विटर अकाउंट पर अभी भी मौजूद हैं।

 

दिलजीत ने अपने पहले रिप्लाई में लिखा, ‘तुम्हारे से पहले और पहले दिन से बोल रहा हूं। अपना -अपना फर्ज पहचानों, यूं ही टिक टॉक न बनाओ।’

 

दूसरे रिपलाई में दिलजीत ने लिखा, ‘नहीं यह लोग अंधे हैं जो अपनों को अपनों से लड़ाने का ही काम करते हैं। जुल्म के ख़िलाफ़ तो बोलना ही है। इनको भी जवाब देना पड़ता नहीं तो यह कसर कोई नहीं छोड़ते।’

 

इन दो रिप्लाई के बाद दिलजीत ने ट्वीट किया, ‘जो तो किसानों के खिलाफ हैं, उनका तो समझ आता है, वह तो साफ है कि वे व्यक्ति कौन हैं लेकिन जो अपने बन कर हमें आपस में लड़ाने में लगे हैं, टांगें खींच रहे हैं, उनसे ख़तरा ज़्यादा। .....।’

 

दिलजीत के इस ट्वीट के बाद भी कुछ यूजर्स ने कमैंट करने बंद नहीं किए। एक यूजर ने कमैंट किया, ‘राजनीतिक ड्रामा है सिर्फ़, और कुछ नहीं। यह क्यों नहीं जा रहे, जब सरकार इन्हें मीटिंग के लिए बुला रही है।’ इसका जवाब देते दिलजीत ने लिखा, ‘आपका तो समझ में आता है कि आप क्या चाहते है। डर आपसे नहीं, जो हमारे में घुस कर नेगेटिविटी फैला रहे हैं, ख़तरा उनसे है।’

 

इन रिपलाईज़ के बाद दिलजीत ने ट्विटर पर एक तस्वीर सांझी की और लिखा, ‘हम किसान हैं आतंकवादी नहीं।’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News