Punjab: सड़कों से क्यों हटाई जा रही हैं Diljit Dosanjh की तस्वीरें, जानें कारण
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 06:18 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): लुधियाना में दिलजीत दोसांझ के 31 दिसंबर को हुए कॉन्सर्ट को लेकर अब नया मुद्दा उठने लगा है। जानकारी के अनुसार लुधियाना में 31 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ का शो हुआ था। कहा जा रहा है कि इस शो से पहले दिलजीत दोसांझ की टीम ने फिरोजपुर रोड पर बने पिल्लरों पर अपनी तस्वीरें बनाई और स्लोगन लिखे गए थे। इस संबंधित नेशनल हाईवे अथॉरिटी से कोई मंजूरी नहीं ली गई थी जिसे लेकर डी.सी. को भी रिपोर्ट भेजी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।
वहीं नेशनल अथॉरिटी ने शो के एक सप्ताह बाद फिरोजपुर रोड पर पिल्लर बनी तस्वीरों को व्हाइट वॉश कर हटाया जा रहा है। इस उक्त मुद्दे पर न कोई एक्शन लिया जा रहा है न ही कोई नोटिस भेजा गया है। उधर, इस मुद्दे को लेकर नेशनल अथॉरिटी के अधिकारियों ने भी चुप्पी साधी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here