Diljit एयरफोर्स पायलट के नए लुक में — फर्स्ट पोस्टर ने मचाई सनसनी!
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 05:31 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की बहुचर्चित फिल्म ‘बॉर्डर-2’ अब आखिरकार रिलीज के लिए तैयार है। लंबे समय से विवादों में फंसी इस फिल्म की नई रिलीज डेट 23 जनवरी 2026 तय की गई है। इस बारे में खुद दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करके जानकारी दी।
बता दें कि इस फिल्म में दिलजीत नए किरदार में नजर आ रहे हैं, जिस संबंधी उन्होंने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। फिल्म में वे एयरफोर्स पायलट की ड्रैस में नजर आएंगे। फिल्म में वे जेट उडाते भी नजर आएंगे। फिल्म काफी समय से विवादों में घिरने के कारण देरी से रीलिज हो रही है। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ काम करने पर ऐतराज जताया गया था। लेकिन अब बताया जा रहा है कि फिल्म संबंधी सभी रुकावटें हल हो गई हैं। फिल्म को रिलीज की मंजूरी मिलने के बाद दिलजीत ने इसका पोस्टर जारी किया है, जिसके बाद यह फिल्म फिर सुर्खियों में आ गई है। अब देखना यह है कि दिलजीत अपने फैंस का कितना दिल जीत पाते हैं। वैसे दिलजीत की इससे पहले की सभी फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद किया है, अब इस फिल्म में वह कितना कमाल दिखा पाते हैं, यह समय बताएगा।

