गली में खड़े गंदे पानी से मोहल्ला निवासी परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2016 - 09:55 AM (IST)

कोटकपूरा(नरिन्द्र): शहर के इलाका सुर्गापुरी के वार्ड नं.-25 व 26 की कुम्हारों वाली गली के लोग सफाई की मंदी हालत को लेकर भारी परेशानी में हैं। मोहल्लावासियों ने बताया कि बीते करीब 20 सालों से गली में कोई विकास नहीं हुआ, गलियां-नालियां टूट चुकी हैं, स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं और सीवरेज प्रबंध दुरुस्त न होने के कारण अक्सर ही नालियों का गंदा पानी गलियों में भर जाता है।उन्होंने बताया कि थोड़ी बारिश होने से ही गली में पानी भर जाता है। इस बारे में मोहल्ले के कौंसलर व नगर कौंसिल अधिकारियों को भी सूचित किया जा चुका है परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही। मोहल्ला वासियों ने चेतावनी दी की अगर उनकी समस्या का जल्द हल न किया गया तो तीखा संघर्ष करने के साथ-साथ आ रहे विधानसभा चुनावों का भी बायकाट किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News