पंजाब के लिए खतरे की घंटी, तेजी से फैल रही यह बीमारी, जारी हुई Advisory
punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 11:42 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_10image_11_42_198125729diseasespreadinginpunj.jpg)
लुधियाना : महानगर में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 42 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनमें से 25 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि 17 मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। इस दौरान इनमें से 6 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप कुमार के अनुसार जिन 6 मरीजों की मौत हुई है उन्हें संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है और इसकी पुष्टि डेथ रिव्यू कमेटी द्वारा की जाएगी। इससे पहले उन्हें संदिग्ध श्रेणी में रखने की ही व्यवस्था है।
उन्होंने एडवाइजरी देते हुए बताया कि स्वाइन फ्लू के लक्षण सामान्य जुकाम जैसे पैदा होते हैं। इसमें गला खराब और सांस लेने में परेशानी शामिल है। लक्षण बिगड़ने पर तुरंत किसी विशेषज्ञ या नजदीकी अस्पताल से संपर्क करना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here