प्लाट को लेकर एक-दूसरे के खून के प्यासे हुए भाई, चली गोलियां

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 05:33 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): गुरदासपुर के नजदीकी गांव जीवनवाल में पांच मरले के प्लाट को लेकर चचेरे भाई आमन-सामने हो गए और एक दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। इस दौरान एक व्यक्ति ने फायरिंग भी की। इसमें एक गुट के मनदीप सिंह को गोली लगने से वह जख्मी हो गया और तीन महिलाओं को भी तेजधार हथियारों से हमला कर जख्मी कर दिया गया।

वहीं दूसरे गुट में पंचायत मेंबर सुरजीत सिंह जख्मी हुआ है और जख्मियों को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं इस झगड़े का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पंचायत मेंबर सुरजीत सिंह तेजधार हथियार से एक महिला से मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है।

PunjabKesari

वहीं झगड़े के बारे में जानकारी देते हुए जख्मी हुई एक गुट की महिला संदीप कौर और दलजीत कौर ने बताया कि उनके पति का पांच मरले के प्लाट का झगड़ा उनके ताए के बेटे के साथ चल रहा है। आज जब दूसरे गुट के लोग प्लाट पर कब्जा कर रहे थे तो उनके पति मंदीप सिंह और वह उन्हें रोकने के लिए गए तो सामने से किसी ने गोली चला दी और उसके पति को जख्मी कर दिया। आरोपियों ने उनपर भी तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें भी जख्मी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्लाट उनका है, लेकिन पंचायत मेंबर सुरजीत सिंह ने बाहर से गुंडे बुलाकर उनके प्लाट पर कब्जा कर रहा है।

वहीं झगड़े में जख्मी हुए पंचायत मेंबर सुरजीत सिंह की पत्नी संदीप कौर ने बताया कि उनके पति का जमीन को लेकर अपने भाइयों के साथ झगड़ा चल रहा है। इस दौरान आज जब हम जमीन पर कुछ काम कर रहे थे तो दोनों गुटों में झगड़ा हो गया। इसी दौरान उनके पति पर तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया गया। जिनका ईलाज प्राईवेट अस्पताल में किया जा रहा है।

PunjabKesari

वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी मोहन सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि गांव जीवनवाल में दो गुटों में झगड़ा हुआ है जो कि आपस में चचेरे भाई हैं। उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा तो एक व्यक्ति को गोली लगी है जिसका ईलाज प्राईवेट अस्पताल में चल रहा है और इस झगड़े में पंचायत मेंबर भी जख्मी हुआ है। वहीं पुलिस ने कहा कि दोनों गुटों के बयान दर्ज कर आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी,तथा जो भी दोषी होगा उसके विरूद्व कारवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News