Punjab : स्कूलों को लेकर बड़ी Update, 20 मई तक जारी हुए सख्त आदेश
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 11:19 AM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के जिला गुरदासपुर के स्कूलों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, जिले के डिप्टी कमिश्नर ने स्कूलों को लेकर नए आदेश जारी कर दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, गुरदासपुर डीसी ने सीमा के साथ लगते गांवों के 4 स्कूलों में 20 मई बंद रखने का आदेश दे दिया है। भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के बाद पंजाब के सीमावर्ती जिलों में अभी भी तनाव बना हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए डीसी ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
वहीं आपको बता दें कि उक्त आदेश सिर्फ उन्हीं स्कूलों पर लागू होंगे जो सीमावर्ती गांव में स्थित हैं। जिले के बाकि अन्य स्कूल आम दिनों के तरह ही खुले रहेंगे। डीसी द्वारा दिए गए आदेश 20 मई तक लागू रहेंगे। ये भी कहा गया है कि इन स्कूलों में 20 मई तक ऑनलाइन क्लास लगाई जाएंगी। ये भी बा दें कि इनमें 2 स्कूल डेरा बाबा नानक के और 2 स्कूल दानीनगर के हैं।
ये स्कूल रहेंगे बंद :
- सरकारी प्राइमरी स्कूल जौड़ा (डेरा बाबा नानक)
- सरकारी प्राइमरी स्कूल शकरी (डेरा बाबा नानक)
- सरकारी प्राइमरी स्कूल रामपुर (दीनानगर)
- सरकारी प्राइमरी स्कूल ठाकरपुर (दीनानगर)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here