Ludhiana : मात्र 50 रुपए के लिए थार सवार कर गए बड़ा कांड, पुलिस ने कसा शिकंजा

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 08:09 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): दाखा थाने की पुलिस ने एक दुकानदार के साथ मारपीट करने के आरोप में चार लोगों गुरप्रीत सिंह, शेरी, जंटा, नन्नू और 10-12 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दाखा थाने के प्रमुख हमराज सिंह चीमा ने बताया कि सुनीता पट्टी दाखा निवासी तहमीत राजा पुत्र मोहम्मद कमसुल रेडीमेड कपड़े बेचने का काम करता है। उसने 9 अक्तूबर को गांव जंगपुर मेले में अपनी दुकान लगाई थी। शाम 7.30 बजे जंगपुर निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​लल्ला अपनी पत्नी के साथ उसकी दुकान पर आया। उसने कपड़ों की पैकिंग खोली। जब उससे दाम पूछा गया तो उसने बताया कि एक पीस 150 रुपए का है। उसने कहा कि वह केवल 100 रुपए में लेगा और यह कहकर चला गया। 5-7 मिनट बाद, वह कपड़े पैक कर रहा था कि तभी एक काली थार उसके पास आकर रुकी, शैरी उसमें से उतरा और गुरप्रीत सिंह व 10-12 लोगों ने आकर तहमीत राजा और उसकी मां की पिटाई कर दी। मामले की जांच कर रहे ए.एस.आई. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि तहमीत राजा के बयानों पर गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​लल्ला, शैरी, नानू, जंटा व 10-12 अन्य लोगों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 115 (2), 126 (2), 191 (3), 190 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों की तलाश में छापामारी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News